क्षेत्रीय कार्यालय में संगठन पर्व के तहत मंडल अध्यक्ष चुनाव की समीक्षा बैठक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के अंतर्गत कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भाजपा के प्रदेश चुनाव सह अधिकारी एवं पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, व क्षेत्रीय मॉनिटरिंग टीम के सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के कुल 254 मंडलों के अध्यक्ष चुनाव की समीक्षा की गई। प्रकाश पाल ने बताया कि क्षेत्र के 20,845 बूथ अध्यक्ष निर्वाचित हो चुके हैं, जिनका सत्यापन वरिष्ठ नेताओं द्वारा किया जा चुका है। बूथ अध्यक्षों के सम्मान समारोह भी सफलतापूर्वक आयोजित किए गए हैं। अब तक 237 मंडलों में अध्यक्ष पद के नामांकन पूरे हो चुके हैं और शेष 17 मंडलों के नामांकन 18 दिसंबर तक संपन्न कर लिए जाएंगे। सर्वसम्मति से सभी मंडलों के अध्यक्षों का निर्वाचन 25 दिसंबर तक पूर्ण होने की संभावना है। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने जानकारी दी कि कानपुर उत्तर के 14 मंडलों में नामांकन प्रक्रिया 18 दिसंबर को आयोजित की जाएगी, जबकि कानपुर ग्रामीण जिले के शेष 3 मंडलों की नामांकन प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू, पूनम द्विवेदी, पवन प्रताप सिंह, सुनील तिवारी, आलोक शुक्ला, हर्ष द्विवेदी, संदीपन अवस्थी, ऋषभ शुक्ला, पवन पांडे समेत चुनाव से जुड़े अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।