छठ पूजा के प्रांतीयकरण की याचिका को सदन में उठाया
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया,जिसके अंतर्गत,छठ पूजा के आयोजन को प्रांतीयकरण में शामिल करने की याचिका को स्वीकृति मिली। यह याचिका विधायक सुरेन्द्र मैथानी द्वारा प्रस्तुत की गई थी जिसमें छठ पूजा के महापर्व को,कानपुर में भी सरकार द्वारा,दिव्य एवं भव्य तथा नियंत्रित और संगठित तरीके से मनाने की अपील की गई थी।विधायक ने बताया कि छठ पूजा, जो कि उत्तर प्रदेश सहित देशभर में बड़े श्रद्धा और धूमधाम से मनाई जाती है, विशेष रूप से उत्तर-पूर्वी भारत में इसका अत्यधिक महत्व,और करोड़ो भक्त है।और मुख्य रूप से, कानपुर में हर वर्ष लाखों श्रद्धालु/भक्त गण, छटी मईया के पूजन के लिए, घाटों पर पहुंचते हैं और इस महापर्व को बड़े उत्साह के साथ,हम सब मनाते हैं।मेरी विधानसभा में, उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी छटी मैय्या के पूजन का आयोजन होता है। यह न केवल श्रद्धालुओं की सुविधाओं को बढ़ाएगा, बल्कि आयोजन के लिए आवश्यक संसाधनों का प्रबंधन भी बेहतर तरीके से किया जा सकेगा।विधायक ने कहा कि, मेरा प्रयास होगा कि,मेरी इस याचिका पर, सकारात्मक निर्णय हो, जिससे कानपुर नगर के लाखों श्रद्धालुओं और छठ पूजा समितियों के लिए एक बड़ी ख़ुश खबरी होगी।
|