स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को युवा दिवस रुप में मनाया
U-संस्थान द्वारा अरुण पाठक एमएलसी को किया गया सम्मानित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | कामतानाथ सेवा संस्थान द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को युवा दिवस के रूप में रागेंद्र स्वरूप ऑडिटोरियम सिविल लाइंस में डॉ नरेंद्र त्रिवेदी की अध्यक्षता में मनाया गया संस्थान द्वारा आयोजित इस सत्र में आयोजन के विशिष्ट अतिथि दो बार के राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता पर्यावरणविद् तिलक राज मिश्रा ने पर्यावरण के रक्षार्थ समाज से संगठित होकर कार्य करने हेतु प्रबुद्ध जनों का आवाहन किया युवा दिवस के विशिष्ट अतिथि वर्ष 1971 के बांग्लादेश युद्ध के महानायक कर्नल तेज सिंह टिक्कू ने स्वामी विवेकानंद को भोगवत से शराबोर पाश्चात्य सभ्यता के अनुयायियों को सनातन व संस्कारों की महत्वता से अवगत कराया समारोह की शुरुआत पंडित अरविंद त्रिपाठी व निशांत तिवारी स्वाति वाचन के साथ की गई तत्पश्चात अतिथि जनों ने सामवेद रूप से स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्थान की महामंत्री मंजू त्रिपाठी मुख्य वक्ता अवध बिहारी मिश्रा श्री नारायण त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।