राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को दिया विजयी होने का आर्शीर्वाद
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में उ0 प्र0 का प्रतिनिधित्व करेंगे बी0 एन0 एस0 डी0 शिक्षा निकेतन के खिलाड़ी बी0 एन0 एस0 डी0 शिक्षा निकेतन इं0 कॉलेज के 8 खिलाड़ियों ने अण्डर 14 बालक वर्ग में मोनाक्ष, हार्दिक उत्तम, गौरांग, शौर्य एवं बालिका वर्ग में आद्या, आन्या, विधॉशी, रिसिका ने प्रदेशीय विद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता जीतकर 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता में स्थान बनाया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन नांदेड महाराष्ट्र में 21 से 24 जनवरी 2025 तक किया जाना है। टीम 18 जनवरी 2025 को टीम कोच आशीष शुक्ला एवं मैनेजर कंचनलता के साथ अयोध्या से रवाना होगी। विद्यालय के प्रबंधक आदित्य शंकर बाजपेयी एवं प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार सिंह तथा उपप्रधानाचार्य मंजूबाला श्रीवास्तव ने खिलाड़ियो को विजयी होने का आशीर्वाद दिया।
|