छात्राओं ने लगाई सजावटी घरेलू वस्तुओं की प्रदर्शनी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सीएसए के गृह विज्ञान महाविद्यालय के प्रसार शिक्षा एवं संचार प्रबंधन विभाग द्वारा मंगलवार को एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इसके अंतर्गत छात्राओं द्वारा निर्मित विभिन्न सजावटी एवं घरेलू वस्तुओं का प्रदर्शन एवं बिक्री की गई। इसे बीएससी प्रथम, तृतीय, पंचम एवं सप्तम सेमेस्टर की छात्राओं ने विभिन्न विषयों के अंतर्गत उत्साह एवं लगन के साथ आयोजित किया। प्रदर्शनी में अनेक वस्तुएं जैसे सजावटी दिए, अनुपयुक्त वस्तुओं से बनी उपयुक्त वस्तुएं एवं आभूषण, बोतल से बने गमले, तोरण तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मॉडल प्रस्तुत किए गए। खाने के स्टॉल जैसे भेलपुरी, चाय, मफिन और पानी पुरी के स्टाल भी लगाए गए। इस अवसर पर अधिष्ठाता गृह विज्ञान मुक्ता गर्ग, ई० सी०एम० विभाग की प्रभारी डॉ. विनीता सिंह, डॉ. रश्मि सिंह, डॉ. संघमित्रा महापात्रा, डॉ. एकता शर्मा, डॉ. जया वर्मा एवं डॉ. अनी बाजपेई ने बच्चों के आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा एवं सराहना की। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पब्लिक रिलेशन एवं सोशल मार्केटिंग से अवगत कराना था।
|