यूपीका एजूकेशन सेंटर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। देश के 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर यूपिका एजूकेशन सेंटर चकेरी एयरोड्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करने के उपरांत छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्बोधित करते हुये काँग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव एडवोकेट कुलदीप आनंद बाबा ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश का बहुत ही गौरवमयी पर्व है आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को सम्पूर्ण भारत मे भारतीय संविधान लागू किया गया था जिसे आज सम्पूर्ण भारत एकजुट होकर गणतंत्र दिवस के रूप में बहुत ही हर्सोल्लास के साथ मनाता है। भारत देश को ऐतिहासिक, सुगम, सरल व व्यवहारिक लोकतंत्र का दर्जा प्रदान करवाने में देश के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर का विशेष योगदान रहा है। आज उन्हीं के द्वारा निर्मित विश्व के खूबसूरत संविधान द्वारा संपूर्ण देशवासियों को उनके मौलिक अधिकार प्राप्त हो रहे हैं। हमारा देश शिक्षा सभ्यता एवं संस्कृति के पथ पर निरंतर अग्रसर है। उन्होंने यह भी कहा कि यूपिका एजुकेशन सेंटर विगत लंबे अरसे से शिक्षा सभ्यता एवं संस्कार के क्षेत्र में अपनी अग्रिणी भूमिका निभाते हुए प्रगति पथ पर अग्रसर है और विद्यालय के संस्थापक स्व0 सुनील माइकल सिंह के सपनों को पूरा करने व अखण्ड भारत निर्माण में विद्यालय की प्राचार्या आलिव सिंह निरंतर पुरजोर मेहनत करते हुए बच्चों में शिक्षा एवं संस्कारों का प्रवाह किया जाना अत्यंत प्रशंसनीय हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती चन्द्रा सिंह, रेखा, एडवोकेट हर्षित आनंद बाबा, रेमण्ड सिंह, टीना, विशाल, आकाश, सनी रेमंड सिंह, स्तुति सिंह आदि उपस्थित रहे।
|