माँ और नवजात शिशु की देखभाल हेतु विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। स्त्री एवं प्रसूति रोग व बाल रोग विभाग जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज और कम्यूनिटी इंपावरमेंट लैब संगठन के सहयोग से माँ और नवजात शिशु की देखभाल को सुदृढ़ करने हेतु विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन स्त्री एवं प्रसूतिरोग विभाग में किया गया। यह प्रशिक्षण विशेष रूप से स्टाफ नर्सों के लिए था जिससे वे आधुनिक और प्रभावी तरीकों से माँ और शिशु की देखभाल कर सकें।
कार्यक्रम आयोजन पर मेडिकल कालेज प्रधानाचार्य डॉ. संजय काला ने कहा कि यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे माताओं और नवजात शिशुओं को सुरक्षित एवं उत्तम स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की जा सकें। बाल रोग विभागअध्यक्ष डॉ अरुण आर्य ने कंगारू मदर केयर (कंगारू मदर केयर) की जानकारी देते हुए समय से पूर्व जन्मे एवं कम वजन के शिशुओं की विशेष देखभाल हेतु त्वचा से त्वचा का संपर्क की महत्ता के बारे में बताया। इसी क्रम में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ रेनू गुप्ता ने नवजात को माँ का पहला गाढ़ा दूध (कोलोस्ट्रम) पिलाने एवं अनन्य स्तनपान के लाभों पर विस्तृत जानकारी दी। डॉ नेहा अग्रवाल ने नवजात शिशुओं को संक्रमण से बचाने के लिए स्वच्छता एवं आवश्यक सावधानियों पर प्रशिक्षण दिया। डॉ प्रतिभा सिंह ने अल्पकालिक प्रसव (प्रीटर्म बेबी केयर) की पोषण, देखभाल एवं उनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक उपायों पर चर्चा की। वहीं डॉक्टर पाविका लाल और डॉक्टर प्रतिमा वर्मा ने भी माता एवं नवजात शिशुओं को स्तनपान से संबंधित लाभ के बारे में जानकारी दी। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मेडिकल स्टाफ को अत्याधुनिक एवं वैज्ञानिक तरीकों से प्रशिक्षित करना है, ताकि वे माताओं एवं नवजात शिशुओं की बेहतरीन देखभाल कर सकें और नवजात शिशु की मृत्यु दर में कमी लाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। कार्यक्रम में सीएमएस डॉ अनीमा गौतम ने भी प्रतिभाग किया।