सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा आरंभ, इंटर व हाईस्कूल के छात्रों ने कहा पेपर के सामान्य रहा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की शनिवार से परीक्षाएं शुरू हुई। सुबह 9 बजे चेहरे पर बोर्ड परीक्षा का तनाव लेकर केंद्र के अंदर पहुंचे स्टूडेंट्स, जब दोपहर एक बजे बाहर आए तो उनके चेहरे पर खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। 10वीं के स्टूडेंट्स ने बताया कि अंग्रेजी का पेपर बहुत ही सरल आया था, सारा सेलेब्स एनसुआरटी से आया। वहीं 12वीं के छात्र-छात्राओं ने बताया कि इंटरप्रेन्योरशिप का पेपर सामान्य था। 12वीं के स्टूडेंट्स ने बताया कि सेट नंबर 4 का 29वां सवाल गलत था। सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल में 12,530 व इंटर के 13,273 स्टूडेंट्स की परीक्षाएं आज शहर के 27 सेंटरों में आयोजित कराई गईं। सुबह 9 बजे से सघन चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया। सुबह 10:30 बजे से 1:30 तक परीक्षाएं आयोजित कराई गईं।
पेपर के बाद इंटर के छात्रों ने बताया कि पेपर सामान्य आया था। सारे सवालों के आसानी से हल हुए। वहीं कुछ छात्र-छात्राओं ने बताया कि इंटरप्रेन्योरशिप के अलग-अलग 4 सेट आए हुए थे। कुल 34 सवाल थे, जिसमें 18 एमसीयू के थे। वहीं, हाईस्कूल की छात्रों ने बताया कि 3 सेट का अंग्रेजी का पेपर आया था। जिसमें 11 सवाल आए थे। कोई भी सेट कठिन नहीं था, स्टूडेंट्स ने सेट नंबर 3 सबसे सरल बताया। छात्र नैतिक सिंह ने बताया कि सेट नंबर 1 का 9वां सवाल अर्थ पार्ट थोड़ा उलझाने वाला था। छात्रा वेदिका ने बताया कि ग्रामर का तीसरा सेट सामान्य था अनसीन पैसेज थोड़ा सा कठिन आया था। अर्पणा प्रियदर्शिनी मिश्रा पेपर बहुत ही सामान्य आया था, प्रियेंसेशन में थोड़ी समस्या सामने आई।