11 छात्रों ने जेईई मेन्स 2025 में हासिल किए 99 पर्सेंटाइल से अधिक अंक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | परीक्षा तैयारी सेवाओं में अग्रणी देश के प्रमुख संस्थान, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन्स 2025 (सत्र 1) में एक शानदार सफलता की घोषणा की है। कानपुर के 11 छात्रों ने परीक्षा के पहले सत्र में 99 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।इनमें कुशाग्र बैंगाहा 99.94 पर्सेंटाइल, हिमांग वार्ष्णेय 99.76 पर्सेंटाइल, रुद्र भारती 99.50 पर्सेंटाइल, तनीषा 99.35 पर्सेंटाइल, आयुष गौतम 99.77 पर्सेंटाइल, अंश पटेल 99.47 पर्सेंटाइल के साथ शामिल हैं।छात्रों को उनकी इस सफलता के लिए आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के रीजनल डायरेक्टर डीके मिश्रा ने बधाई दी। उन्होंने कहा, "जेईई मेन्स 2025 में हमारे छात्रों की शानदार सफलता पर हमें गर्व है। उनकी कठिन मेहनत और समर्पण के साथ-साथ आकाश की गुणवत्तापूर्ण कोचिंग ने इन बेहतरीन परिणामों को संभव बनाया है। हम आकाश में हमेशा ऐसे पाठ्यक्रमों पर जोर देते हैं जो छात्रों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुँचने में मदद करें। हम सभी सफल छात्रों को बधाई देते हैं और उनके भविष्य के अगले चरण के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएँ देते हैं।
|