सघन चेकिंग के बीच परीक्षाएं शुरू, नकल सामग्री पर बुक होगी कॉपी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई है। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए पूरे शहर में 123 केंद्र बनाए गए है। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर छात्र-छात्राओं का पहुंचना शुरू हो गया था। परीक्षा केंद्र के अंदर जाने वाले परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लेने के बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया। पहली पाली में हाई स्कूल की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से संपन्न हो गई हैं। पहले दिन हाई स्कूल में 1874 बच्चों ने परीक्षा छोड़ी हैं।
10वीं क्लास में हिंदी का पेपर था। परीक्षा केंद्र के बाहर उनकी तलाशी ली गई। इसके बाद अंदर प्रवेश दिया गया। वहीं क्लास के अंदर भी परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई।इंटर का दूसरी पाली में भी हिंदी का पेपर शुरू हुआ। इंटर में कुल 46843 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड की तरफ से साफ आदेश है कि परीक्षा में परीक्षार्थी बॉल पेन का ही प्रयोग करें। इसके अलावा किसी भी प्रकार की कोई नकल सामग्री नहीं ले जाएंगे। पकड़े जाने पर उनकी कॉपी बुक कर दी जाएगी। इसके अलाव डिजिटल घड़ी, मोबाइल, कैलकुलेटर आदि सामग्री भी नहीं ले जा सकेंगे।
बोर्ड की तरफ से साफ आदेश है कि परीक्षा में बॉल पेन का ही प्रयोग करें। इसके अलावा किसी भी प्रकार की कोई नकल सामग्री नहीं ले जाएंगे। पकड़े जाने पर उनकी कॉपी बुक कर दी जाएगी। इसके अलाव डिजिटल घड़ी, मोबाइल, कैलकुलेटर आदि सामग्री भी नहीं ले जा सकेंगे।