राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर ! सीएसए की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई एक द्वारा 6 से 12 मार्च 2025 को आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का आज समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनिल कुमार द्वारा कहा गया कि लोगों के साथ मिलकर कार्य करना तथा सृजनात्मक एवं रचनात्मक सामाजिक कार्यों की वृद्धि करना है जिससे छात्रों के व्यक्तित्व का विकास होता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव द्वारा बताया गया कि सात दिवसीय शिविर में सामाजिक कुरीतियों के प्रति घर-घर जाकर अभियान चलाया गया तथा ग्रामीणों, युवाओं, विशेषकर महिलाओं को साफ सफाई व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि शिविर अवधि में भगवान श्रीकृष्ण का उपदेश, राम वनवास एवं भरत मिलाप पर नाट्य प्रस्तुति की गई तथा दहेज प्रथा उन्मूलन, बाल विवाह पर प्रतिबंध, विकसित भारत की संकल्पना तथा लैंगिक समानता आदि महत्वपूर्ण विषयों पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर सहायक कुल सचिव डॉ संजीव कुमार सिंह द्वारा कहा गया कि व्यक्तित्व विकास के लिए छात्र-छात्राएं समूह बनाकर चर्चा करें, नियमित रूप से योग करें तथा अनुशासित जीवन साथी जीवन शैली को अपनाए। कार्यक्रम में दीपाली राज, अंचल अग्रवाल, भास्कर तिवारी, रविकांत यादव, हर्षित आर्य, आदर्श मिश्रा आदि छात्र-छात्राओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया तथा विगत साथ दिवसों में अर्जित अनुभव को साझा किया। शिविर में लगभग 55 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
|