शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही माॅक ड्रिल की, कि गई माॅनिटरिंग।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | "ऑपरेशन ब्लैक आउट " के अंतर्गत चल रही मॉक ड्रिल की निगरानी हेतु अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर द्वारा स्वयं इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर (आईसीसीसी) पहुंचकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही मॉक ड्रिल गतिविधियों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की गई। द्वारा मॉक ड्रिल से जुड़े संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए, जिससे कि इस अभ्यास को और अधिक प्रभावी एवं सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सके। इस मॉक ड्रिल की आईसीसीसी से निगरानी की जिम्मेदारी अपर पुलिस उपायुक्त कानून एवं व्यवस्था मनीष चन्द्र सोनकर को सौंपी गई है। उन्होंने फील्ड में मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेन्स और पुलिस की उपस्थिति एवं तत्परता की लगातार समीक्षा की। मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त (अभिसूचना) राजेश कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहें।
कमिश्नरेट कानपुर नगर की यह पहल आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु शहर की तैयारी एवं समन्वय को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।