यूपीयूएमएस में लैंप लाइटिंग व ओथ सेरेमनी कार्यक्रम में फ्लोरेंस नाइटिंगेल को दी श्रद्धांजलि
*नर्सिंग छात्रों ने समर्पण व करुणा भाव से मरीजों की सेवा करने की शपथ ली
जिला संवाददाता शरद यादव
सैफई (इटावा) उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैंफई के फैकेल्टी ऑफ नर्सिंग के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक कार्यक्रम समापन में लैंप लाइटिंग और ओथ सेरेमनी में 'द लेडी विद द लैंप' के नाम से मशहूर"फ्लोरेंस नाइटिंगेल" को दी गई श्रद्धांजलि।
माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ पीके जैन कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती जी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि नर्सिंग स्टाफ मरीज के साथ 24 घंटे रहकर कार्य करता है जब कोई मरीज ठीक होता है तो उसकी दुआएं सेवाकर्ता को मिलती हैं। किंतु यह दुआएं उन्हीं को नसीब होती हैं, जो प्रेम, करुणा, दया व सहृदय भाव के साथ सेवा करते हैं।
इस कार्यक्रम में छात्रों को फ्लोरेंस नाइटिंगेल की शपथ मुख्य नर्सिंग अधीक्षिका श्रीमती लवली जेम्स द्वारा नर्सिंग छात्रों ने समर्पण व करुणा भाव से मरीजों की सेवा करने की शपथ दिलाई।डीन नर्सिंग प्रो. बीजी बीजू द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा किए गए अकादमिक, अनुसंधान व सह-पाठ्यक्रमिक कार्यों का विस्तृत विवरण साझा किया गया।कार्यक्रम में पीरियोडोन्टोलॉजी विभाग के डॉ विपिन कुमार,डॉ प्रेरणा कटारिया, डॉ मोहित बंसल की किताब"टिश्यूज इंजीनियरिंग इन पीरियोडोन्टोल रीजेनरेशन" का माननीय कुलपति ने विमोचन भी किया।
इस अवसर पर 2022-23 एवं 2023-24 सत्र में बी.एस.सी. (नर्सिंग), जी.एन.एम. एवं ए.एन.एम. पाठ्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को एकेडमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड प्रदान किए गए। इसके साथ अर्थ डे, संविधान दिवस, आत्महत्या निवारण एवं जागरूकता कार्यक्रम, तथा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस सप्ताह के अंतर्गत आयोजित खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। यह सभी पुरस्कार डीन नर्सिंग एवं प्रो डॉ ज्योति बाला व अन्य वरिष्ठ फैकल्टी सदस्यों द्वारा प्रदान किए गए।कार्यक्रम का संचालन डॉ. सामुंदी कुंभकार द्वारा किया गया एवं श्री अंकित कुमार द्वारा फ्लोरेंस नाइटिंगेल के प्रेरणादायक जीवन पर व्याख्यान दिया गया।श्रीमती नीलम शाह (डेमोंस्ट्रेटर)द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में प्रतिकुलपति प्रो रमाकांत यादव,डीन मेडिकल प्रो आदेश कुमार,डीन डेंटल डॉ अतुल मिश्रा ,डीन फार्मेसी प्रो कमला पाठक,डीन पैरामेडीकल डॉ जितेंद्र मथुरिया,वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारी श्री के बी अग्रवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री उमाशंकर व नर्सिंग संकाय सदस्य उपस्थित रहे।