जीवन में सफलता के लिए आवश्यक है दृढ़ संकल्प
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज जवाहर नगर में प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक-कानपुर प्लास्टी पैक लिमिटेड मनोज अग्रवाल ने 25 छात्र-छात्राओं को प्रति छात्र रूपये 4000/- छात्रवृत्ति प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक-कानपुर प्लास्टी पैक लिमिटेड मनोज अग्रवाल छात्र-छात्राओं का उद्बोधन करते हुए कहा कि जीवन में सफलता के लिए आवश्यक है दृढ़ संकल्प एवं सतत् परिश्रम की। यदि हम निरंतरता के साथ कोई कार्य करते रहते हैं तो थोड़े समय में बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर लेते हैं। कोई भी व्यक्ति थोड़े समय में ही बड़ा नहीं हो जाता है। यदि किसी ने किसी क्षेत्र में सफलता प्राप्त की है तो निश्चित रूप से उसके पीछे उसका वर्षों का कठिन परिश्रम होता है। बच्चों, आज भटकाव के अनेकानेक साधन उपलब्ध हैं, ऐसी स्थिति में लक्ष्य के प्रति दृढ़ता बनाए रखना अत्यंत कठिन हो जाता है। जिस समय हम लोग अध्ययन कर रहे थे, उसे समय प्रत्येक क्षेत्र में सीमाएं बहुत कम हुआ करती थीं। ऐसे में आप सबका दायित्व बनता है कि आप निरंतर थोड़ा-थोड़ा करके अपनी तैयारी करें एवं जीवन में ऊंची सफलताएं अर्जित करें। इससे स्वयं आपको एवं आपके माता-पिता को अत्यंत सुख एवं संतुष्टि की अनुभूति होगी।ओंकारेश्वर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के वरिष्ठ संरक्षक डॉ. अंगद सिंह एवं प्रबंध निदेशक डॉ. पूजा अवस्थी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राममिलन सिंह ने अतिथियों का परिचय कराते हुए स्वागत किया।
|