भाजपा उत्तर, दक्षिण जिलों की कार्यशाला का मेडिकल कॉलेज सभागार में संपन्न
U-9 से 21 जून तक चलने वाले सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के रहे 11 वर्ष
U-प्रबुद्ध समागम के माध्यम से जनहित के कार्यों को लाभार्थियों की जुबानी आमजन तक पहुंचाया जाएगा:पंकज सिंह
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। भाजपा उत्तर एवं दक्षिण जिलों की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन वंदे मातरम गान के साथ बुधवार को मेडिकल कॉलेज सभागार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष, महानगर प्रभारी पंकज सिंह मुख्य अतिथि ने कार्यशाला में 9 से 21 जून तक चलने वाले सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष अभियान की जानकारी दी।
केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण हुए 11 वर्षों की उपलब्धियों पर पंकज सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह 11 वर्ष देश के व्यापक परिवर्तन के गवाह बने हैं। इन वर्षों में देश के गरीब, पिछड़े, दलित और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत पार्टी के कार्यकर्ता जिला स्तर से लेकर शक्ति केंद्र और प्रत्येक बूथ तक पहुंचकर जनता को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराएंगे। 11 जून को आयोजित प्रबुद्ध समागम का उल्लेख करते हुए कहा कि इस आयोजन के माध्यम से जनहित में किए गए कार्यों को लाभार्थियों की जुबानी आमजन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर देश की सेना को खुली छूट दी और देश की बहनों के सिंदूर की रक्षा कर विश्व में भारत की नई पहचान बनाई है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर सम्मान के साथ खड़ा है। सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि मोदी सरकार ने "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" के मंत्र को धरातल पर उतार कर दिखाया है। अध्यक्षता भाजपा दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह एवं संचालन उत्तर जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने किया ।
कार्यशाला में महापौर प्रमिला पांडे, विधायक महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी, नीलिमा कटियार, अरुण पाठक, अनीता गुप्ता, पूनम द्विवेदी, नरेंद्र तिवारी, आनंद राजपाल, अनूप अवस्थी सहित दोनों जिलों के प्रमुख पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष,मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।