जिलाधिकारी ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र किया वितरित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील बाल भवन मे किया गया, जिसमे जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देशों के कम मे दिव्यांगजन हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे चिकित्सा विभाग, पूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे, कैम्प मे 70 दिव्यांगजन के यू०डी०आई०डी० कार्ड/दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आवेदन कराकर दिव्यांग बोर्ड के डॉक्टर द्वारा शारीरिक परीक्षण किया गया। 58 दिव्यांगजन के यूडीआईडी कार्ड/दिव्यांगता प्रमाण पत्र कैम्प मे निर्गत कर वितरित किया गया, साथ ही 15 दिव्यांगजन के आय प्रमाण पत्र आवेदन करा कर वितरित किया गया।उक्त कैंप में 02 दिव्यांगजन के दिव्यांग पेंशन के ऑनलाइन आवेदन कराया 11 दिव्यांगजनों के सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत चिन्हांकन किया गया।
|