राहुल गांधी और देश की करोड़ों महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कांग्रेस नेता और नेता विपक्ष राहुल गांधी और महिलाओं के लिए बिहार में सैनिटरी पैड पर भाजपा नेता द्वारा चलाए गए घोर आपत्तिजनक और अमर्यादित वीडियो के खिलाफ कानपुर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष पवन गुप्ता की अगुआई में कानपुर के कांग्रेस जनों ने पहले कोतवाली इंचार्ज को तहरीर दी और वहां से संतोषजनक जवाब न मिलने पर डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता से मुलाकात की जिस पर उन्होंने विवेचना करवाकर मुकदमा करवाने की बात कही।कानपुर महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने तहरीर देते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की।पवन गुप्ता ने कहा कि यदि कार्यवाही नहीं हुई तो कांग्रेसजन कमिश्नर कार्यालय में धरना देंगे। पवन गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी और देश की करोड़ों महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोबारा कोई यह दुस्साहस न करे इसलिए कार्यवाही आवश्यक है।डीसीपी पूर्वी और कोतवाली थानाध्यक्ष को तहरीर देते हुए पवन गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया X प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो और इसके बाद लोगों की प्रतिक्रिया देखकर मैं बेहद आक्रोशित हूं और स्तब्ध हूं।कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में राय बरेली से सांसद और नेता विपक्ष आदरणीय राहुल गांधी जी के लिए बिहार के वैशाली जिले के भाजपा के सदस्य रतन रंजन नाम के व्यक्ति ने X पे ( जो पहले ट्विटर जाना जाता था) घोर आपत्तिजनक,अमर्यादित और अपराधिक नियत से बदनाम और देश में झगड़े का माहौल पैदा करने के लिए एक कूट रचित वीडियो बना के पोस्ट किया, जिससे कि कानपुर के कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष के नाते मेरी और मेरे जैसे लाखों कांग्रेस जनों की जहां एक तरफ भावनाएं आहत हुई हैं,तो दूसरी तरफ देश की करोड़ों महिलाओं की अस्मिता और सम्मान से भी छेड़छाड़ का गंदा काम किया गया है।पवन गुप्ता ने कहा कि आपको जानकारी दे दें कि कांग्रेस से जुड़ी महिला कार्यकर्ताएं बिहार में महिलाओं को माहवारी के दौरान मदद के लिए सैनिटरी पैड वितरित कर रही है।ऐसे में भाजपा से जुड़े रतन रंजन ने एक कूट रचित वीडियो बनाकर चलाया जिसमें की पैकट के अंदर से पैड निकाला और उस पैड पर अंदर राहुल गांधी जी की फोटो लगी दिखाई जो कि फेक है,झूठ है और आम जन को गुमराह करने की नियत से बना के दिखाया गया है।यह बेहद आपत्तिजनक है और घिनौना कृत्य है।पवन गुप्ता,एआईसीसी सदस्य नरेश चंद त्रिपाठी,एआईसीसी सदस्य प्रतिभा अटल पाल,महानगर उपाध्यक्ष पूजा द्विवेदी,महानगर सचिव इमराना खान,अजय प्रकाश तिवारी,रितेश यादव,पदम मोहन मिश्रा,आनंद शुक्ला,राकेश साहू,राम शंकर राय,संजय दीक्षित,अजय श्रीवास्तव शीलू,आसिफ इकबाल,धर्मेंद्र सिंह,शम्भु शंकर शुक्ला, इस्लामुद्दीन सिद्धकी,मुकेश कन्नौजिया, जावेद टीटू, जाफ़िर सिद्दीकी, राम जी दूबे, सजल तिवारी, रवि बाजपेयी, आफ़ताब हुसैन, अजय सिंह, रमेश विद्यार्थी, आशुतोष शुक्ला, नसीम, फुजैल जामी, निर्भय अवस्थी, आदि थे।
|