बिना क्यूआर कोड वाले ई-रिक्शा के खिलाफ चला अभियान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर I 14 जुलाई से शुरू होना था बिना क्यूआर कोड वाले ई रिक्शों के खिलाफ अभियान यह सूचना पहले ही जारी कर दी गई थी मगर आज से ही शुरू हो गया सघन चेकिंग अभियान कानपुर शहर व देहात में लगभग 70000 ई रिक्शे संचालित हैं जिनमें से मात्र 8000 लोगों ने निर्धारित 40 रूटों पर चलने के लिए पंजीयन कराया है 15 काउंटरों पर ई रिक्शा का कोड दिया जा रहा था। परंतु चालकों में कोई उत्साह देखने को नहीं मिला नगर निगम व केडीए की खाली पड़ी 10 जगह चिन्हित की गई है। जहां सीज किए ई रिक्शे खड़े किए जायेंगे अधिकारियों का कहना है कि सीज व जुर्माने की कार्यवाही से बचने के लिए 14 जुलाई से पहले ई रिक्शा संचालक क्यूआर कोड ले लें अब समय सीमा समाप्त आज बाकरगंज में टीआई मनोज कुमार सिंह ने की बिना क्यूआर कोड वाले ई रिक्शों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अब बिना क्यूआर कोड वाले ई रिक्शे होंगे सीज |
|