पुलिस द्वारा बर्बरता से हत्या के विरोध में सौंपा ज्ञापन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | हिसार हरियाणा मे दलित युवक गणेश बाल्मीकि की पुलिस द्वारा बर्बता से हत्या के विरोध मे दलित शोषण मुक्ति मंच कानपुर व भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावधस भीम) के तत्वाधान मे जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने भी घटना पर दुख जताते हुये निन्दा की सह-संयोजक चमन खन्ना ने बताया कि हिसार थाना एचटीएम मिलगेट, जिला हिसार (हरियाणा) मे गणेश बाल्मीकि पुत्र विक्रम उम्र लगभग 16 वर्ष अपना जन्मदिन मना रहा था। गणेश दोस्त के साथ अपने दरवाजे साऊंड बजाकर डॉस कर रहा था तभी कुछ पुलिस कर्मी जो नशे मे थे गाली देकर साऊन्ड बन्द करने को कहा गणेश ने गाली का विरोध किया तो गणेश को लाठियो से पीटना शुरु किया घरवालो के बीच बचाओ करने पर घर वालो को भी पीटा। गणेश डर के छत पर चढ़ छुप गया जहॉ नशे मे धुत पुलिस वालो ने छत पर जाकर पीटा और छत से फेंक दिया जिसे गणेश की तत्यकाल मौत हो गई। पुलिस वालो ने आसपास के सार सीसी कैमरे तोड़ दिये जिससे सबूत न मिल पाये! परिवार वालो ने दोषी पुलिस कर्मियो के खिलाफ एफआईआर करने के लिये प्रार्थना पत्र दिया परन्तु दस दिन बीत जाने के बाद FIR दर्ज नही हुई जिससे मृतक गणेश का पोस्टमार्टम नही हो पा रहा जिसे दुखी परिवार हिसार मे धरने पर बैठा है हिसार प्रशासन की इस तरह की हिटलार शाही के खिलाफ पूरे देश के बाल्मीकि समाज मे रोष व्याप्त है। यदि दोषियो के खिलाफ कार्यवाही नही होती है तो पूरे देश मे आन्दोलन करने के लिये बाध्य होगे ज्ञापन देने वालो मे सुनील कुमार अध्यक्ष, प्रदीप बाल्मीकि, एड0 कमल कुमार, प्रमोद बाल्मीकि, सुनील राजदान, राजेश भारतीय, अनिकेत सुनील बाल्मीकि, सुरेश बक्शी, अमरनाथ बाल्मीकि, अमित नागवंशी, राकेश पेन्टर, रामप्रकाश भारतीय, गौरव कुमार, रज्जन कुमार, रमेश, लालता प्रसाद, सुशील, सनी आदि लोग उपस्थित रहे |