प्रदेश महामंत्री का क्षेत्रीय कार्यालय का दौरा आज
U-संगठन विस्तार, अनुसूचित समाज के बीच भाजपा की नीतियों एवं योजनाओं के प्रचार-प्रसार व अभियानों की होगी समीक्षा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।भाजपा प्रदेश के महामंत्री धर्मपाल सिंह का 19 अगस्त (मंगलवार) को शहर प्रवास प्रस्तावित है। उनके प्रवास को लेकर भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
धर्मपाल सिंह दोपहर 2 बजे क्षेत्रीय पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों एवं जिला प्रभारियों के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे। इस बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा संगठन सुदृढ़ीकरण पर चर्चा होगी। शाम 4 बजे अनुसूचित मोर्चा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की बैठक होगी। जिसमें क्षेत्र के सभी 17 जिलों के अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष शामिल होंगे। इस बैठक में संगठन विस्तार, अनुसूचित समाज के बीच भाजपा की नीतियों एवं योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा विगत दिनों चले अभियानों की समीक्षा की जाएगी। बैठक से पूर्व भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने क्षेत्रीय टोली संग एक तैयारी बैठक की। इसमें निर्णय लिया गया कि सभी अभियान प्रमुख तैयारी के साथ बैठक में सम्मिलित होंगे ताकि आगामी कार्यक्रमों की बेहतर रूपरेखा तय हो सके। इस तैयारी बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष व विधायक राहुल बच्चा सोनकर, सुनील तिवारी, पवन प्रताप सिंह, शिवराम सिंह सहित मॉनिटरिंग टीम की क्षेत्रीय टोली उपस्थित रही।