माइकोबायोलॉजी विभाग ने इक्वॉस की लगाई कार्यशाला
- 7 जिलो के 35 आईसीटीसी व एचसीटीएस सेन्टर के लैब टेक्नीशियनों ने किया प्रतिभाग |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जी०एस०वी०एम० मेडिकल कॉलेज के अन्तर्गत बुधवार को माइकोबायोलॉजी विभाग द्वारा डिस्ट्रिक लेवल एचआईवी (ईक्वॉस) कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में एस०आर०एल० एचआईवी टेस्टिंग लेबोरेटरी से सम्बंद्ध 7 विभिन्न जिलो (कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरेया, इटावा, कन्नौज, फरूखाबाद एवं उन्नाव) से आए लगभग 35 आईसीटीसी व एचसीटीएस सेन्टर के लैब टेक्नीशियनों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यशाला की शुरूआत माइकोबायोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डा० मधु यादव द्वारा विशिष्ट अतिथियों, पेट्रन डीन एवं प्रधानाचार्य प्रो. डा० संजय काला, प्रमुख अधीक्षक लाला लाजपत राय एवं सम्बद्ध चिकित्सालय डॉ आर.के. सिंह का स्वागत कर किया गया। माइकोबायोलॉजी की विभागध्यक्ष डॉ मधु यादव, ने अपने सम्बोधन में कहा कि (ईक्वॉस) एक ऐसी योजना है जो यह सुनिश्चित करता है कि किसी लैब के होने वाले एच०आई०वी० परीक्षण सटीक, विश्वसनीय और मानकपूर्ण तरीके से किए जा रहे हैं या नहीं। इसमें बाहरी एजेंसी जैसे कि एनएसीओ या डब्लूएचओ द्वारा मान्यता प्राप्त केन्द्र द्वारा लैब को अज्ञात सैम्पल भेजे जाते है और लैब द्वारा दिए गए परिणामों की जांच की जाती है। (ईक्वॉस) यह सुनिश्चित करता है कि एच०आई०वी० की जांच करने वाली प्रयोगशाला उच्च गुणवत्ता के मानकों का पालन कर रही हैं साथ ही फाल्स नेगेटिव व फाल्स पॉजिटिव को तुंरत ही इक्वॉस के माध्यम से पकडा जा सकता है। कार्यशाला में प्रतिभागियों को एच०आई०वी० की टेस्टिंग, सैम्पल कलेक्शन विधि, टेस्टिंग की गुणवत्ता सुधारने हेतु उपर्युक्त किए जाने वाले प्रबन्धन (इक्वॉस) एवं एच०आई०वी० के परीक्षण विधि पर प्रो. डा० विकास मिश्रा
विभाग द्वारा व्याख्यान दिया गया। इसी क्रम में डा० हिमांशी प्रकाश द्वारा इस कार्यशाला में बायोमेडिकल वेस्ट मेनेजमेंट पर व्याख्यान दिया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से माइकोबायोलॉजी विभाग के संकाय सदस्य डा० सुरैया खानम अंसारी, डा० विकास मिश्रा, डा० मनोज कुमार, डा० हिमांशी प्रकाश, डा० दीप्ति मिश्रा, डा० अकांक्षा सोनी तथा समस्त रेजीडेन्ट आदि उपस्थित रहे।