अमेरिका टैरिफ पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
U- देश को 2.17 लाख करोड़ का नुकसान का दावा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। महानगर कांग्रेस ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ का विरोध किया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में चौक के पास अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के चित्र जलाए।कांग्रेस का आरोप है कि इस टैरिफ से देश के 10 प्रमुख सेक्टर प्रभावित होंगे।
देश को 2.17 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है। कपड़ा क्षेत्र में 5 लाख और ज्वेलरी सेक्टर में 2 लाख नौकरियां खतरे में हैं। उप्र में 35 हजार करोड़ और शहर में 3500 करोड़ का व्यापार प्रभावित होने की आशंका है। शहर में लैदर और गारमेंट सेक्टर सबसे अधिक प्रभावित होंगे। झींगा किसानों की आजीविका भी प्रभावित होगी।
पवन गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति पर सवाल उठाए। उन्होंने सरकार से संयुक्त राष्ट्र में इस मुद्दे को उठाने, संसद में निंदा प्रस्ताव पारित करने और प्रभावित व्यापारियों को आर्थिक संरक्षण देने की मांग की है। कार्यक्रम में नरेश चंद्र त्रिपाठी, राजेश गौतम, पद्म मोहन मिश्रा, बेतूल ख़ान मेवाती, हाजी कौशर, आर के जगत, राकेश साहू, अजय प्रकाश तिवारी, राम शंकर राय, धर्मेंद्र सिंह, अजय श्रीवास्तव, फ़ैज़ ख़ान, मुन्ना ख़ान, विवेक सिंह, राम प्रकाश तिवारी, रवि बाजपेयी मौजूद रहे ।