मुख्यमंत्री आगमन को लेकर सम्पूर्ण व्यवस्थाओं की जांच दिए निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | आई.आई.टी. कानपुर में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा कार्यक्रम स्थल, हैलीपैड, रूट व्यवस्था आदि का भ्रमण कर संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि कार्यक्रम स्थल पर किसी प्रकार की कोई त्रुटि न हो तथा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। इस अवसर पर आईआईटी कानपुर नगर के निदेशक प्रो. मनिन्द्र अग्रवाल, जिलाधिकारी कानपुर नगर जितेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर दीक्षा जैन, अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम कपिल देव सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त, अभिसूचना महेश कुमार एवं सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर रणजीत सिंह भी मौजूद रहे।
|