एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाये जाने की खुलेआम की जा रही हत्या, प्रशासन मौन |
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
पीलीभीत।जनपद पीलीभीत ग्राम पंचायत भिखारीपुर में एक तरफ सरकार जहाँ वृक्षारोपण के लिए आम जनता को प्रेरित कर रही है वही जिम्मेदारों द्वारा लकड़ी माफियाओं से मिली भगत करके हरे भरे वृक्षों पर आरा चलवा दिया जा रहा है। वही लकड़ी माफिया द्वारा वन अफसरों के सामने अपने दबंगई के चलते मीडियाकर्मियों से गाली गलौज एवं अभद्रता कि गई और वही वन दरोगा लकड़ी माफिया को केन्द्रीय मंत्री का खास बता रहा है। मामला विकासखंड अमरिया के ग्राम भिखारीपुर का है जहां लकड़ी माफियाओं द्वारा दिनदहाड़े हरे भरे आम के बाग पर आरा चला दिया गया। वही लकड़ी माफिया खुद को मंत्री जी का खास बताकर मीडिया कर्मियों से गली गलौज एवं मारपीट पर उतारू हो गया। इस संबंध में जब क्षेत्र के वन दरोगा से बात की गई तो उन्होंने भी इस ठेकेदार को मंत्री जी का खास बात कर कार्यवाही करने से कन्नी काटती हुई दिखी। सूचना पर उप प्रभागीय वन अधिकारी पीलीभीत ने तत्काल मौके पर वन अधिकारियों की टीम को भेजा। लेकिन वन विभाग की टीम मंत्रीजी का खास ठेकेदार के रसूख के आगे बौने नजर आये। उप प्रभागीय वन अधिकारी पीलीभीत
ने कल सुबह मीडिया कर्मियों को लकड़ी माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या इन रसूखदारो के आगे प्रशासन भी नतमस्तक है।