छात्र-छात्राओं के मध्य हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं,वितरित किए गए पुरस्कार
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के दिलीप नगर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा अयोध्या सिंह गौर इंटर कॉलेज काशीपुर में कक्षा 9 व 10 एवं 11 व 12 की छात्र-छात्राओं के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई।
विद्यार्थियों के बीच अंतर-सदन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक हुआ। सदनों के बच्चों ने विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली विचार प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और तर्कशक्ति का शानदार प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता में विजई छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए। केंद्र के प्रभारी डॉ अजय कुमार सिंह और प्रधानाचार्य श्री के के बाजपेई ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केंद्र की वैज्ञानिक डॉक्टर अरुण कुमार सिंह, डॉ राजेश राय, डॉक्टर शशिकांत सहित इंटर कॉलेज की अध्यापक उपस्थित रहे।