नई शिक्षा नीति के तहत दीक्षा आरम्भ में दी गई स्किल एन्हांसमेंट विषयों की विस्तृत जानकारी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सीएसए के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के परिधान एवं वस्त्र विज्ञान विभाग में दो दिवसीय नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत “दीक्षा आरंभ” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग की प्रभारी डॉ. अर्चना सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के चार वर्षीय प्रोफेशनल डिग्री प्रोग्राम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए विभाग में संचालित विभिन्न विषयों की जानकारी विद्यार्थियों को दी। उन्होंने विद्यार्थियों को विभाग के अकादमिक उद्देश्यों, व्यावहारिक प्रशिक्षण और रोजगारोन्मुखी अवसरों से भी अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स, दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स तथा चार वर्षीय डिग्री प्रोग्राम की संरचना से परिचित कराया। इसके साथ ही उन्होंने मल्टीपल एंट्री और मल्टीपल एग्ज़िट प्रणाली की विशेषताओं पर भी प्रकाश डाला। विभाग की सह-प्राध्यापक डॉ. ऋतु पांडे ने परिधान एवं वस्त्र विज्ञान विभाग में 6वीं डीन कमेटी के अंतर्गत संचालित होने वाले स्किल एन्हांसमेंट विषयों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को परिधान एवं वस्त्र विज्ञान क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार एवं स्वरोजगार के सुनहरे अवसरों के बारे में भी जानकारी दी गई, जिससे वे अपने करियर को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बना सकें।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की औ और विभाग की शिक्षिकाओं डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. ऋतु पांडे और डॉ. एकता शर्मा के मार्गदर्शन में नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों एवं संभावनाओं को समझा।
|