स्वच्छता से ही स्वास्थ्य और सुख दोनों संभव हैं।
*शादी पार्टी एवं अन्य आयोजनो में खाने से पहले हाथ अवश्य दें
*ग्लोबल हैंडवाशिंग डे के अवसर पर चुन्नीगंज स्थित बालिका इंटर कॉलेज में बच्चों के संग जिलाधिकारी ने हाथ धोकर उन्हें स्वस्थ रहने के दिया संदेश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।आज ग्लोबल हैंडवाशिंग डे के अवसर पर जीजीआईसी चुन्नीगंज, कानपुर में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने हाथ धोने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि
“हम सभी जानते हैं कि साफ-सफाई के लिए हाथ धोना कितना आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को ‘सुमन-के’ तकनीक के माध्यम से कैसे हाथ धोने है उसकी विधि बच्चों द्वारा डैमो के रूप में कर उन्हें जागरूक किया गया।
*सुमन-के प्रकिया
*स : सीधा धोना*
*उ : उल्टा करके *धोना*
*म : मुट्ठी बंद करके रगड़ना*
*अ : अंगूठा साफ करना*
*न : नाखून साफ करना*
*के : कलाई तक धोना*
इसी प्रक्रिया को ‘सुमन-के’
के नाम से जाना जाता है।”
जिलाधिकारी ने कहा कि हम सब रोजमर्रा की जिंदगी में कई लोगों से हाथ मिलाते हैं, विशेषकर पार्टी या सामाजिक आयोजनों में, परंतु बहुत से लोग भोजन करने से पहले हाथ नहीं धोते। यही लापरवाही अनेक बीमारियों का कारण बनती है। उन्होंने आग्रह किया कि “कम से कम खाना खाने से पहले अवश्य हाथ धोएं। यह एक छोटा-सा कदम है, जो हमें बड़ी बीमारियों से बचा सकता है।
*उन्होंने यह भी कहा कि विवाह स्थल, गेस्ट हाउस, होटल्स एवं आयोजकों को चाहिए कि वे हाथ धोने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। स्वच्छता केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी है।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन,सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमी, प्रचार्या मंगलम गुप्ता, जेएसआई की नोडल कोऑर्डिनेटर हुदा जहरा, आदि उपस्थित रही।