पारिवारिक संसाधन विभाग में दीक्षारंभ समारोह
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सीएसए के पारिवारिक संसाधन विभाग में दीक्षांरभ का आयोजन किया गया। दीक्षांरभ में डा० रश्मि सिंह प्रभारी ने बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं को पारिवारिक संसाधन विभाग में पढाये जाने वाले विषयो की जानकारी उनकी सम्भावनाओं एवं विभाग से सम्बन्धित उद्यमिता की जानकारी दी गयी। विभाग की टीचिंग एसोसिएट स्वपनिल तथा ऐलेना ने भी छात्राओं को विभाग से सम्बन्धित विषयो के बारे में विस्तृत रूप से समझाया तथा छात्राओ के सवालो के उत्तर भी दिये। साथ ही साथ हर साल 16 अक्टूबर को मनाया जाने वाला विश्व खादय दिवस को इस वर्ष भी बडे उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। वर्ष 2025 विश्व खादय दिवस का उददेश्य था बेहतर भोजन और बेहतर भविष्य के लिए हाथ मिलाना। इसे हर साल यूनाइटेड नेशन के फूड एंड एग्रिकल्वर आगेनाइजेशन द्वारा आयोजित किया जाता है। इस दिन का खासतौर पर भुखमरी और कुपोषण जैसी समस्या पर चर्चा करने और जागरूकता फैलाने के लिए मनाते है। सामुदायिक विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता डा० सीमा सोनकर द्वारा छात्राओं को आने वाले कालेज गतिविधियों मे शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यकम का आयोजन टीचिंग एसोसिएट स्वपनिल तथा ऐलेना एवं धन्यवाद ज्ञापन डा० रश्मि सिंह सह-प्राध्यापक द्वारा किया गया।
|