कृषि मेले की तैयारियों को लेकर कुलपति ने की समीक्षा बैठक
कानपुर | सीएसए में आगामी 5 एवं 6 नवंबर को आयोजित होने वाले कृषि मेले (रबी) की तैयारियों को लेकर कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने कुलपति मीटिंग हाल में समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ सभी कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि मेले में सरकारी अर्द्ध सरकारी गैर सरकारी एवं प्राइवेट संस्थाओं की कई स्टाल लगेंगे। जिनमें कृषि बीज के साथ-साथ जैविक खेती, जहरमुक्त खेती, परंपरागत खेती और कृषि तकनीक का प्रदर्शन किया जाएगा।किसानों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा विकसित उन्नत किस्मों के बीज उपलब्ध कराने हेतु अनेक काउंटर बनाए जाएंगे, जहां 5 नवंबर को सुबह से बिक्री शुरू होगी। मेले में मिट्टीऔर रोगग्रस्त पौधों की वैज्ञानिक जांच, फसलों का प्रदर्शन, तथा दोनों दिन फसल प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।कुलपति ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए प्रकाश, पेयजल और स्वच्छता व्यवस्था की गई है। साथ ही, वाहन पार्किंग और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम होंगे। निदेशक प्रसार डॉ. आर के यादव ने बताया कि मेले में किसानों को अनुसंधान फार्म पर वैज्ञानिकों द्वारा उगाई गई फसलें दिखाई जाएंगी और उनमें प्रयोग की गई तकनीक से अवगत कराया जाएगा। डॉ यादव ने मेले की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में कुलसचिव, सभी अधिष्ठाता, निदेशक, विभागाध्यक्ष और 19 समितियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं संयोजक मौजूद रहे।
|