राष्ट्रीय एकता और अखंडता के मूल्यों को बढ़ावा देने का उद्देश्य लेकर मनाई जाएगी सरदार पटेल की जयंती :रजनी तिवारी
-बीजेपी जिला कार्यालय पर पहुंची प्रभारी मंत्री ने सरदार पटेल की 150 वीं जयंती की परखी तैयारियां।
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाया जाएगा।इस अवसर पर बीजेपी पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी करेगी,जिसमें सरदार पटेल के जीवन और योगदान को दर्शाया जाएगा।जिले की प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी का यह कहना था कन्नौज बीजेपी कार्यालय पर आयोजित जिला योजना की बैठक में।यूपी सरकार में मंत्री का कन्नौज पहुंचने बीजेपी नेताओं ने जोरदार स्वागत किया।बीजेपी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने की।कार्यक्रम में विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत, जिला प्रभारी इंद्रपाल पटेल, जिला महामंत्री शैलेन्द्र द्विवेदी,महामंत्री रामवीर, नरेंद्र राजपूत, योगेंद्र भदौरिया ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया।प्रभारी मंत्री ने कहा कि, सरदार पटेल ने सैकड़ों रियासतों को एक कर देश के लिए अमूल्य योगदान दिया।प्रधानमंत्री मोदी सरदार पटेल के पदचिन्हों पर चलकर हमारे देश को आगे बढ़ा रहे हैं, इसके अलावा देश के युवाओं को भी पटेल के पद चिन्हों पर चलकर आगे बढ़ाने को प्रेरित कर रहे हैं ।पटेल की 150 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी, इस संदेश के साथ कि, पूरे देश में एकता का संदेश फैले और संपूर्ण राष्ट्र एकता के सूत्र में बंधे।31 अक्तूबर को कन्नौज में पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन भी किया जाएगा।इस अवसर पर सभी विधानसभाओं के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।स्कूलों में डिबेट, निबंध,रंगोली, भाषण,प्रतियोगिता, का आयोजन भी किया जाएगा।प्रतिभाओं को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया जाएगा।इस अवसर पर बड़ी संख्या में बीजेपी के पदाधिकारी और अन्य कई लोग मौजूद रहे।