जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेला प्रदर्शनी 12 को
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल महानिदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग 2026 के तहत जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेला प्रदर्शनी का आयोजन 12 नवम्बर को किया जाएगा। इसके उपरांत मंडल स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 13 नवम्बर, 2025 को बीएनएसडी शिक्षा निकेतन, बेनाझाबर रोड में होगा।उन्होेंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रतिभागियों की आयु सीमा 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए, जिसकी गणना 01 सितम्बर, 2025 की तिथि के आधार पर की जाएगी। इच्छुक प्रतिभागियों के लिए My Bharat Portal पर NYF-VBYLD-2026 के अंतर्गत Innovation Track (Exhibition of Science Mela) में ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य हैजनपद स्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत दो प्रमुख श्रेणियां रहेंगी सांस्कृतिक ट्रैक और नवाचार ट्रैक (विज्ञान मेला प्रदर्शनी)। सांस्कृतिक ट्रैक में डिक्लेमेशन, कहानी लेखन, पेंटिंग, लोकनृत्य (समूह), लोकगीत (समूह) तथा कविता लेखन जैसी विधाओं में प्रतिभाग किया जा सकेगा। वहीं नवाचार ट्रैक के अंतर्गत विज्ञान मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में आयोजित होने वाले युवा उत्सव के तहत सांस्कृतिक एवं नवाचार ट्रैक में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी अपने आवेदन निर्धारित प्रारूप में कार्यालय, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, कानपुर नगर में अथवा ईमेल आईडी [email protected] पर भेज सकते हैं। निर्धारित आवेदन प्रारूप में निम्न विवरण अनिवार्य रूप से अंकित किया जाए प्रतिभागी का नाम, पिता का नाम, विधा, पता, जनपद, मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड विवरण।
|