| 
                        लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह को ऑपरेशन त्रिनेत्र की मद्द से गिरफ्तार कर अनावरण हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जोन के नौबस्ता थाना पुलिस ने बीते दिनों लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिरो के गिरोह का किया सफल अनावरण!ऑटो में सवारी बनकर बैठकर लूट करने वाले गैंग का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने ऑटो में बैठकर लूट करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी खाली ऑटो देखकर सवारी के रूप में उसमें बैठ जाते थे और सूनसान स्थान पर पहुंचकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। बीती 10 अक्टूबर को इन आरोपियों ने एक ऑटो चालक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। पीड़ित चालक ने घटना के बाद थाना नौबस्ता में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की और दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम और वारदात में प्रयुक्त सामान बरामद किया गया हैगिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना नौबस्ता प्रभारी बहादुर सिंह,विराट नगर चौकी प्रभारी सुशील कुमार, उपनिरीक्षक,सागर यादव,पंकज दुबे, अजय कुमार, आनंद कुमार पांडे और हेड कांस्टेबल अजीत सिंह सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही।डीसीपी साउथ ने पूरी टीम को सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी है और कहा कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। 
 |