कुलपति ने ओपीडी का किया निरीक्षण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई इटावा। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह ने गुरुवार सुबह लगभग 9:30 बजे आउटडोर पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीजों से संवाद कर उनकी समस्याएं एवं सुझाव सुने।
कुलपति ने पंजीकरण काउंटर, प्रतीक्षालय और चिकित्सक कक्षों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि ओपीडी संचालन को और अधिक प्रभावी एवं व्यवस्थित बनाया जाए ताकि प्रत्येक मरीज को सहज, सम्मानजनक और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो सके। हमारा लक्ष्य है कि सैफई आने वाले ग्रामीण मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।”
कुलपति ने ओपीडी इंचार्ज कक्ष में जाकर कार्यशैली, पंजीकरण प्रक्रिया एवं रिकॉर्ड रजिस्टरों का अवलोकन किया और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित सिंह को सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में उपलब्ध अतिरिक्त स्थानों का समुचित एवं योजनाबद्ध उपयोग किया जाए, जिससे मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए नए ओपीडी कक्ष, प्रतीक्षालय एवं परामर्श कक्षों की स्थापना की जा सके।
निरीक्षण के दौरान कुलपति ने टीबी मरीजों की जांच हेतु सीबी-नेट कक्ष और डॉट्स केंद्र का भी अवलोकन किया। उन्होंने यहां की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इन केंद्रों से ग्रामीण इलाकों में टीबी नियंत्रण अभियान को नई गति मिल रही है।
उन्होंने आयुष्मान भारत योजना काउंटर को अगले 48 घंटे में पूर्ण रूप से संचालित करने के निर्देश दिए, ताकि पात्र मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा लाभ आसानी से मिल सके।
अंत में कुलपति ने औषधि वितरण काउंटर का निरीक्षण किया और मरीजों से संवाद किया। मरीजों ने बताया कि उन्हें सभी आवश्यक दवाएं समय पर और बिना किसी कठिनाई के प्राप्त हो रही हैं। कुलपति ने इस पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यूपीयूएमएस ग्रामीण जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए निरंतर समर्पित है। हमारा उद्देश्य है बेहतर व्यवस्था, सहज उपचार और सबके लिए सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं।