शिक्षा व यातायात जागरुकता रैली का हुआ जोरदार स्वागत किया
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। यूनिक मॉडल कॉन्वेंट स्कूल और आफ़क़ फाउंडेशन, ख़िदमते ए हिन्द फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में निकली भव्य शिक्षा प्रसार एवं यातायात जागरूकता रैली का जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसीपी ट्रैफिक प्रो. मो. सुलेमान, मो. हसन रुमी विधायक ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्रो. मो. सुलेमान ने लोगों को शिक्षा के प्रति जागरुक किया विधायक हसन रूमी ने कहा शिक्षा जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है और यातायात अनुशासन जीवन की सबसे बड़ी सुरक्षा है। जब समाज इन दोनों बातों को अपनाता है, तभी सच्ची प्रगति संभव होती है। रैली के दौरान बच्चों ने “शिक्षा सबका अधिकार है हेलमेट पहनिए – जीवन बचाइए यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें जैसे नारों से पूरे क्षेत्र में जनजागरूकता फैलायी। रैली में जगह जगह स्वागत कैम्प लगाकर लोगो ने रैली के बच्चो को बिस्किट,पैन,हार माला पहना कर स्वागत किया गया।
रैली का समापन यूनिक मॉडल कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में हुआ, जहाँ सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। हाजी इक़बाल अहमद साहब ने कहा कि यूनिक मॉडल कॉन्वेंट और आफ़क़ फाउंडेशन आगे भी शिक्षा, सामाजिक जागरूकता और मानव सेवा के क्षेत्र में ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रम करते रहेंगे। आफ़क़ फाउंडेशन के सभी मेम्बर जनाब चौधरी इकरामुल हक, मोहम्मद हनीफ़, ,मुख्तार हुसैन,मोहम्मद इस्माइल,इरशाद आलम,डॉक्टर हसीन,लकी भाई,आसिफ़ एडवोकेट, मोहम्मद अकरम आदि लोग मौजूद रहे।