कामद सरस्वती इंटर कोलेज में नशा मुक्त भारत अभियान पर हुआ शपथ ग्रहण समारोह
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।शपथ ग्रहण समारोह नशा मुक्त भारत अभियान के 5 वर्ष पूर्ण होने पर कामद सरस्वती इंटर कोलेज बर्रा 8- के परिसर में अखिलेश शुक्ला प्रबंध निदेशक अध्यक्षता में छात्र छात्राओं, शिक्षको व प्रधानाचार्य के सहयोग से पावर 9 जीवन प्रसार सेवा संस्थान द्वारा संचालित 9 जीवन प्रसार सुधार नशा मुक्ति परामर्श केंद्र द्वारा जागरूकता अभियान के साथ शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें
अखिलेश शुक्ला प्रबंधक ने बच्चों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया
नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है। युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित है। इसलिए आने वाली पीढ़ी से निवेदन है कि नशे से दूर रहें सरकार इन पीड़ितों को नशे के चुंगल से छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चला रही है आज नशा मुक्ति अभियान को 5 वर्ष पूर्ण होने पर छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई।
दिनेश चंद्र शुक्ला परियोजना निदेशक ने बच्चों को बताया नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे मूल जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है। युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित है। सरकार इन पीड़ितों को नशे के चुंगल से छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाती है, शराब और गुटखे पर रोक लगाने के प्रयास करती है। नशे के रूप में लोग शराब, गाँजा, जर्दा, ब्राउन शुगर, कोकीन, स्मैक आदि मादक पदार्थों का प्रयोग करते हैं, जो स्वास्थ्य के साथ सामाजिक और आर्थिक दोनों लिहाज से ठीक नहीं,अंकुर गुप्ता (समाजिक कार्यकर्ता) ने कहा नशा परिवारों को बर्बाद करने का माध्यम है नशा एक सामाजिक बुराई है जो समाज के साथ साथ सेहत के भी खतरनाक है इस बुराई को हम जागरूकता से ही खत्म कर सकते है
शालिनी जैन (मनोवैज्ञानिक) ने बताया नशा एक बहुत ही भयंकर गंदगी है, जो की दिन प्रति दिन समाज मे धुए की तरह फैलती जा रही है / नशा करना तो दुर नशा करने के लिए प्रेरित करना भी एक घोर पाप है | जिस जागरूकता फैलाना जरूरी है नशे के विरुद्ध अगर कोई उसके विरुद्ध आ गया है नशे में तो उसको काउंसलिंग करके नशे की लत से बचाया जा सकता है जिससे समाज में खुशहाल जीवन बिता सके ।विकास जैन (विद्यासागर कोचिंग MD ) ने बच्चों को बताया नशा परिवारों को बर्बाद करने का माध्यम है नशा देशों को भी बर्बाद करता है नशा एक सामाजिक बुराई है जो समाज के साथ साथ सेहत के भी खतरनाक है इस बुराई को हम जागरूकता से ही खत्म कर सकते है। इस मौके पर हर्षित यादव को कविता सुनने पर सम्मानित किया गया अमरीश त्रिपाठी (कार्यक्रम अधिकारी), श्रीमती सुमन शुक्ला डायरेक्टर, अनुज दिक्षित प्रधानाचार्य प्रमोद दुबे, अजय चौबे,विष्णु कांत,पूनम मिश्रा, आदि लोग रहे।