साग भाजी अनुभाग में शोध सलाहकार समिति की बैठक हुई संपन्न
U--निदेशक शोध ने दिये जलवायु अनुकूल प्रजातियों को विकसित करने के निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के शाकभाजी अनुभाग कल्याणपुर के रबी 2025 26 की शोध सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता निदेशक शोध डॉ आर के यादव द्वारा की गई। अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ आर के यादव द्वारा कहा गया कि वैज्ञानिक अल्प समय में पकने वाली व अधिक उपज देने वाली तथा जलवायु के अनुकूल सब्जी फसलों की प्रजातियों को विकसित करें। उन्होंने कहा कि अनुभाग द्वारा जो सब्जी फसलों की नवीन कृषि तकनीक विकसित की जा रही हैं उनके व्यापक प्रचार प्रसार के लिए कृषि विज्ञान केंद्रों के सहयोग से किसानों को खेतों पर तकनीकी प्रदर्शनों का आयोजन करें। बैठक में सब्जी फसल योजना के साथ-साथ आलू, प्याज एवं लहसुन तथा मसाला फसलों के गत वर्ष के शोध परिणामों को प्रस्तुत किया गया तथा चालू रबी सीजन 2025 _ 26 में प्रस्तावित परीक्षणों के सफल आयोजन पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में डॉ पी के सिंह, डॉ सीमा सोनकर, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ केशव आर्य आदि के साथ-साथ अनुभाग के वैज्ञानिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में धन्यवाद ज्ञापन शाकभाजी सस्यविद डॉ राजीव द्वारा प्रस्तुत किया गया।