संगीत को समर्पित पुस्तक प्रखर का किया विमोचन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। साहित्य सिंधु, विकासिका एवं काव्य वीथिका संस्थाओं के तत्वावधान में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज प्रांगण चुन्नीगंज में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.राजेश्वरी ढौंढियाल, विशिष्ट अतिथि शेखर सिंह एवं डॉ. कमल मुसद्दी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम प्रारम्भ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के द्वारा किया गया। मंचासीन प्रबुद्ध वर्ग द्वारा डॉ.मोनिका सिंह की संगीत को समर्पित पुस्तक "प्रखर संगीत मणि भाग- 2" का विमोचन किया गया तत्पश्चात भजनों की प्रस्तुति के क्रम में डॉ.मोनिका सिंह द्वारा ए रे मना, श्रीमती गीता सिंह द्वारा हरि सुमिरन कर लीजे, श्री आदित्य प्रताप सिंह द्वारा सुमिरन कर ले मेरे मन, नयन सिंह द्वारा अंबे चरण कमल एवं श्रीमती प्रवीणा जायसवाल द्वारा स्वरचित भजन की प्रस्तुति की गई। सभी की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया। संगीत और भजन प्रेमी शाश्वत विश्वकर्मा द्वारा वरिष्ठ कवियित्री डॉ.उमा विश्वकर्मा का स्वरचित भजन "बाल सुलभ सा रूप है" की भक्तिपूर्ण प्रस्तुति दी गई। श्री शेखर सिंह के भजनों को श्रोताओं द्वारा ख़ूब सराहा गया। शाश्वत विश्वकर्मा द्वारा अपने गुरु श्री शेखर सिंह एवं डॉ. मोनिका सिंह का सम्मान प्रतीक चिह्न अर्पितकर, माला एवं पटका पहनाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीणा जायसवाल ने किया। इस अवसर पर कवि विशेष श्रीवास्तव, विकासिका संस्था के प्रमुख डॉ. विनोद त्रिपाठी, श्रीमती सुमन सिंह, पुस्तक मेला नगर सांस्कृतिक प्रभारी अलका मिश्रा समेत अन्य कई प्रख्यात कवि, भजन गायक एवं श्रोता उपस्थित रहे।
|