युवा उत्सव में चमकी प्रतिभाओं की रौशनी — बीएनएसडी शिक्षा निकेतन रहा अव्वल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर आज दिनांक 27 नवम्बर, 2025 को जनपद स्तरीय स्तर युवा उत्सव का भव्य आयोजन बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायिका नीलिमा कटियार, विधायक—विधानसभा कल्याणपुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग–2026 के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। लोकगीत समूह प्रतियोगिता में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य समूह में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन की छात्राओं ने प्रथम स्थान तथा ओंकारेश्वर स्कूल के विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
साइंस मेला प्रदर्शनी में हर्षित पटेल एवं उनके समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। डिक्लेरेशन प्रतियोगिता में कुमकुम हबीब, कहानी लेखन में अमित कुमार तथा कविता लेखन एवं पेंटिंग में अलीला अल्ताफ ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मंडल स्तर युवा उत्सव के लिए क्वालीफाई किया।
सभी विजयी प्रतिभागियों को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में दिनांक 28 नवम्बर, 2025 को बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में मंडल स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा
यह भी अवगत कराया जाता है कि कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद-विधायक खेल प्रतियोगिता 01 दिसंबर से 03 दिसंबर, 2025 तक आयोजित की जाएगी। सभी इच्छुक प्रतिभागियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में yuvasaathi.in एवं sansadkhelmohotsav.in पर जाकर पंजीकरण अवश्य कराएं।