कल्याणपुर विधानसभा में सांसद–विधायक खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर,युवा कल्याण विभाग द्वारा कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद–विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन 01 से 03 दिसम्बर, 2025 तक आर.यू.बी. ग्राउंड, बिठूर रोड, कल्याणपुर तथा ग्रीन पार्क स्टेडियम में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस छठवें चरण का शुभारंभ मुख्य अतिथि मा. विधायक कल्याणपुर नीलिमा कटियार, पार्षद संजय बाथम, युवा कल्याण अधिकारी आरती जायसवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम् गायन के साथ किया गया। मा. विधायक ने अपने प्रेरणादायी आशीर्वचनों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।प्रतियोगिता के परिणामों में 200 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में दिलीप प्रथम तथा हिमांशु यादव द्वितीय रहे। जूनियर वर्ग की 400 मीटर दौड़ में अथर्व गुप्ता विजयी रहे। सब-जूनियर वॉलीबॉल वर्ग में आयुष कटियार की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं जूनियर वॉलीबॉल वर्ग में हर्ष गौतम की टीम और सीनियर वर्ग में अवनीश की टीम प्रथम रही। सब-जूनियर कोको बालिका वर्ग में अंशिका की टीम विजयी रही। सीनियर कबड्डी में रवि प्रताप सिंह की टीम, लंबी कूद सब-जूनियर वर्ग में अंबुज सिंह, सब-जूनियर कबड्डी में अभी सिंह की टीम तथा सब-जूनियर रस्सा-कशी प्रतियोगिता में अपूर्व पांडे की टीम प्रथम स्थान पर रही। सीनियर बैडमिंटन में सनी सिंह विजेता रहे। जूनियर बैडमिंटन वर्ग में अर्पिता त्रिवेदी एवं जतिन सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस खेल प्रतियोगिता में कल्याणपुर विधानसभा के लगभग 20 विद्यालयों तथा क्षेत्र के अन्य खिलाड़ियों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया। कुल लगभग 1000 खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता संचालन में युवा कल्याण विभाग तथा खेल विभाग के प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के तृतीय दिवस दिनांक 03 दिसम्बर, 2025 को फुटबॉल, जूडो, शतरंज, भारोत्तोलन एवं कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन ग्रीन पार्क स्टेडियम में प्रातः 9:00 बजे से किया जाएगा। प्रतियोगिता के सातवें चरण का आयोजन महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में 06 से 08 दिसम्बर को प्रस्तावित है। सभी इच्छुक प्रतिभागी सांसद खेल पोर्टल एवं युवा साथी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपना पंजीकरण कराएं।