मिशन शक्ति प्रेरणा कार्यक्रम आरएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सम्पन्न
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस अजीतमल,औरैया। आरएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बुधवार को मिशन शक्ति प्रेरणा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसकी मुख्य वक्ता कोतवाली अजीतमल की महिला कांस्टेबल सुनीता रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को सुरक्षा, जागरूकता, आत्मनिर्भरता और अधिकारों के प्रति सशक्त बनाना था।
सुनीता ने मिशन शक्ति के अंतर्गत जारी विभिन्न सुरक्षा गाइडलाइनों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने छात्राओं को 1090 वूमेन पावर लाइन, 112 आपातकालीन सेवा, 181 महिला हेल्पलाइन, साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल और विद्यालय-स्तरीय शिकायत निवारण तंत्र की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, ऑनलाइन उत्पीड़न या असुरक्षा की स्थिति में तुरंत सरकारी हेल्पलाइन से संपर्क करें और माता-पिता व शिक्षकों को सूचित करें। उन्होंने आत्मरक्षा के महत्व, मानसिक मजबूती, सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग, गुड टच–बैड टच जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी छात्राओं को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। विद्यालय के प्रबंधक शिव महेश दुबे ने मिशन शक्ति अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने में अत्यंत उपयोगी हैं। उन्होंने विद्यालय की ओर से महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान से जुड़े प्रत्येक प्रयास को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त शिक्षक-स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय परिवार ने महिला कांस्टेबल सुनीता का आभार व्यक्त किया और मिशन शक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।