विवि में श्रीनिवास रामानुजन जयंती पर राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। विवि के स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज़ द्वारा आईआईटी के सहयोग सै महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया। आईएसआई कोलकाता के प्रतिष्ठित गणितज्ञ एवं समकालीन युग के विशिष्ट विद्वान प्रो. रिताबर्ता मुंशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
श्री मुंशी ने “संख्या सिद्धांत में वृत्त विधि पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसने छात्रों एवं शिक्षकों को समान रूप से आकर्षित किया। प्रो. मुंशी ने गणित के क्षेत्र में श्रीनिवास रामानुजन के अमूल्य योगदानों पर प्रकाश डाला।परिचय आईआईटी गणित विभाग डॉ. सौरभ सिंह
ने कराया। कार्यक्रम में आईआईटी कानपुर, स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज़ एवं संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगण की उल्लेखनीय सहभागिता रही। इस अवसर पर राकेश मिश्रा, कुलसचिव, सीएसजेएमयू तथा डॉ. नमिता तिवारी, अधिष्ठाता, सीएसजेएमयू की गरिमामयी उपस्थिति रही।