नवप्रवेशित छात्रों हेतु हुआ शैक्षणिक अभिमुखीकरण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सीएसए के कृषि महाविद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों हेतु आयोजित दीक्षारंभ सह ओरिएंटेशन कार्यक्रम, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. सी. एल. मौर्या के मार्गदर्शन में अपने ग्यारहवें दिन में सफलतापूर्वक प्रवेश कर गया।
शैक्षणिक अभिमुखीकरण के साथ-साथ आधुनिक एवं सतत कृषि पद्धतियों से विद्यार्थियों को अवगत कराने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम के 11वें दिन के शैक्षणिक सत्र में विवि के प्रतिष्ठित संकाय सदस्यों द्वारा ज्ञानवर्धक व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। सस्य विज्ञान विभाग के प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ एम जेड सिद्दीकी ने प्राकृतिक खेती एवं समन्वित कृषि प्रणाली विषय पर रासायनिक आदानों पर निर्भरता कम करने, पर्यावरण-अनुकूल पद्धतियों को अपनाने तथा फसल, पशुधन एवं सहायक गतिविधियों के एकीकरण पर बल देते हुए सततता, मृदा स्वास्थ्य और किसानों की आय में वृद्धि के महत्व को रेखांकित किया। इसी सत्र के दौरान डॉ. विनीत धीर, टिचिंग एसोसियेट, ने सतत विकास एवं पृथ्वी के संरक्षण में जैविक खेती की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में डॉ. राजीव कुमार, डॉ. अरुण कुमार एवं डॉ. अनुराग कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनकी सहभागिता से सत्र की शैक्षणिक गरिमा और अधिक सुदृढ़ हुई। संकाय सदस्यों ने विद्यार्थियों को अपने भविष्य के करियर में नवोन्मेषी, सतत एवं किसान-केन्द्रित दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया। दीक्षारंभ–सह–ओरिएंटेशन कार्यक्रम का ग्यारहवां दिन अत्यंत शिक्षाप्रद एवं प्रेरणादायी सिद्ध हुआ, जिसने सामाजिक रूप से उत्तरदायी एवं पर्यावरण-सचेत कृषि पेशेवरों के निर्माण के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ किया।