नवप्रवेशित छात्रों हेतु व्यक्तित्व विकास एवं तनाव प्रबंधन पर हुए उत्कृष्ट व्याख्यान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सीएसए के कृषि महाविद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आयोजित दीक्षारम्भ–सह–ओरिएंटेशन कार्यक्रम का तेरहवाँ दिन डॉ. सी. एल. मौर्या, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय कानपुर, के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ. एल. के. सिंह, वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक द्वारा एक ज्ञानवर्धक एवं अत्यंत संवादात्मक सत्र आयोजित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को बुद्धिलब्धि, व्यक्तित्व विकास, भावनात्मक मनोविज्ञान, तनाव प्रबंधन तथा करियर उन्मुख मार्गदर्शन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संबोधित किया। डॉ. सिंह ने वर्तमान प्रतिस्पर्धी परिवेश में व्यक्तिगत क्षमता को पहचानने, भावनाओं का प्रभावी प्रबंधन करने, सकारात्मक व्यक्तित्व विकसित करने तथा विवेकपूर्ण करियर विकल्प चुनने पर विस्तार से प्रकाश डाला। उनके व्याख्यान ने विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, निर्णय लेने की क्षमता तथा भावनात्मक संतुलन को सुदृढ़ करने हेतु व्यावहारिक उपाय प्रस्तुत किए। सत्र के दौरान विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, जिन्होंने इस चर्चा को अपनी शैक्षणिक एवं व्यक्तिगत उन्नति के लिए प्रेरणादायक और उपयोगी बताया। डॉ. सिंह ने व्यावसायिक जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु मानसिक स्वास्थ्य, आत्म-जागरूकता तथा निरंतर आत्म-विकास के महत्व पर विशेष बल दिया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. उमा नाथ शुक्ला, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. रजत मिश्रा एवं डॉ. सोमेंद्र की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने इस पहल को अपना सहयोग प्रदान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को जिम्मेदार पेशेवर एवं सर्वांगीण व्यक्तित्व के रूप में विकसित करने में मनोवैज्ञानिक अभिमुखीकरण की प्रासंगिकता की सराहना की। कार्यक्रम के 13वें दिन का समापन संवादात्मक चर्चा एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिससे विद्यार्थी शैक्षणिक चुनौतियों तथा भविष्य के करियर अवसरों का सामना करने हेतु प्रेरित एवं अधिक सक्षम महसूस करते दिखाई दिए।
|