एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन, 151 छात्र-छात्राएं चयनित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।उत्तर प्रदेश शासन एवं सेवायोजन विभाग के संकल्प “हर हाथ, हर परिवार को रोजगार” के अंतर्गत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय, कानपुर नगर तथा डी०ए०वी० (पी०जी०) कॉलेज, सिविल लाइन्स, कानपुर नगर के संयुक्त तत्त्वावधान में दिनांक 09 जनवरी, 2026 को प्रातः 10:00 बजे डी०ए०वी० (पी०जी०) कॉलेज परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
रोजगार मेले का शुभारम्भ माननीया प्रमिला पाण्डेय, महापौर, कानपुर नगर निगम एवं प्रिया गौतम, सहायक सेवायोजन अधिकारी, कानपुर नगर द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार दीक्षित द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर किया गया।
अपने संबोधन में माननीया महापौर ने कहा कि इस प्रकार के रोजगार मेलों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले युवाओं के करियर निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपने कौशल विकास पर निरंतर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।
रोजगार मेले में शिफॉयर फूड्स इंडिया लिमिटेड (के०एफ०सी०), जनरली सेंट्रल लाइफ इंश्योरेंस (फाइनेंशियल एडवाइजरी सर्विस), अप्सरा इंजीनियरिंग (Blinkit), एप्टीव इंडिया प्रा०लि०, टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम लिमिटेड, कैरियर ब्रिज स्किल सॉल्यूशंस, पंकज इंटरप्राइजेज, रक्षा सिक्योरिटी सर्विस, EDU VANTAGE PRIVATE LIMITED, श्रीराम फाइनेंस ग्रुप, शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड, पुखराज हेल्थ केयर सहित अन्य कंपनियों ने प्रतिभाग किया।
रोजगार मेले में कुल 243 छात्र-छात्राओं ने सहभाग किया, जिनमें से 151 छात्र-छात्राओं को उनकी शैक्षिक योग्यता एवं साक्षात्कार के आधार पर रु० 10,000/- से रु० 25,000/- प्रतिमाह के वेतन पर शॉर्टलिस्ट/चयनित किया गया। चयनित छात्र-छात्राओं को प्राचार्य अरुण कुमार दीक्षित द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
उक्त रोजगार मेले के सफल आयोजन में डी०ए०वी० (पी०जी०) कॉलेज के प्लेसमेंट प्रभारी अनिल कुमार पाण्डा, प्रोफेसर (रासायनिक विज्ञान) डी०पी० राव, तथा सेवायोजन कार्यालय से सतीश पाण्डेय, क्षेम अग्निहोत्री, प्रखर चित्रांश, शैलेन्द्र कुमार, अजय कुमार शुक्ला, प्रशान्त कुमार एवं शिवशंकर सिंह द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया।