जिलाधिकारी ने शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | शहीद दिवस, 30 जनवरी के अवसर पर प्रातः 10:59 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में सिविल डिफेंस द्वारा सायरन बजाया गया। इसके उपरांत प्रातः 11:00 बजे से 11:02 बजे तक दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित स्वतंत्रता आंदोलन में त्याग एवं बलिदान करने वाले समस्त शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
|