प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर यूपीयूएमएस में कुलपति ने वृक्षारोपण कर "सेवा पखवाड़ा" का किया शुभारंभ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई (इटावा)।उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई में माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में अर्जुन का पौधा रोपित कर "सेवा पखवाड़ा" का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय में "सेवा पखवाड़ा" मनाया जाएगा इस पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य शिविर, जन-जागरूकता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जनमानस को उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देने के साथ समाज को जोड़ने वाले विविध रचनात्मक कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
सेवा पखवाड़े के प्रथम चरण में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, पोषण परामर्श, स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जागरूकता कार्यक्रम तथा रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इस पखवाड़े को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय के मेडिकल छात्र-छात्राएं व संकाय सदस्य सभी मिलकर सामुदायिक जागरूकता और सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर अपना अपना सहयोग प्रदान करेंगे।