5 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत टाइगर रिजर्व, पीलीभीत एवं विश्व प्रकृक्ति निधि भारत डब्लूडब्लूएफ द्वारा संयुक्त रूप से भारत में वन्यजीव संरक्षण के लिये समर्पित सामुदायिक स्वयंसेवक सवर्गा के सुदृढीकरण हेतु 05 दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ दिनांक 16.08.2025 को प्रातः 10ः00 बजे जे०पी० होटल आसाम चैराहा, पूरनपुर रोड, पीलीभीत ने मुख्य अतिथि श्री अरूण कुमार सक्सेना, मा० राज्यमंत्री जी वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ.प्र. सरकार की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर श्री सुनील चैधरी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष उ.प्र. लखनऊ, ललित कुमार वर्मा, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, प्रो0 टाइगर उ.प्र. लखनऊ, श्री पी०पी० सिंह, मुख्य वन संरक्षक, रुहेलखण्ड जोन उ.प्र. बरेली, ज्ञानेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी पीलीभीत, यशमगन सेठिया, निदेशक विश्व प्रकृति निधि भारत (डब्लूडब्लूएफ), मनीष सिंह प्रभागीय वनाधिकारी पीलीभीत, श्री भरत कुमार डी०के० प्रभागीय निदेशक, वन एवं वन्यजीव प्रभाग पीलीभीत, डा० उत्कर्ष शुक्ला, निदेशक, नवाब वाजिद अली शाह, वन्यप्राणि उद्यान लखनऊ ए०के० सिंह टीम लीडर, विश्व प्रकृक्ति निधि भारत (डब्लूडब्लूएफ), डा० मुद्रित गुप्ता, समन्वय, तराई आर्क लैण्ड स्केप डिश्व प्रकृति निधि भारत (डब्लूडब्लूएफ) लखीमपुर खीरी तथा विभिन्न प्रभागों के आये प्रभागीय वनाधिकारी एवं अधिकारीगण, 10 राज्यों के बाघ मित्र एवं मीडिया बन्धु उपस्थित रहें।
सर्वप्रथम प्रभागीय वनाधिकारी, पीलीभीत टाइगर रिजर्व पीलीभीत द्वारा मा. वनमंत्री जी एवं मंच पर उपस्थित समस्त अधिकारियों/अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया तत्पश्चात श्री यशमगन सेठिया (डब्लूडब्लूएफ) द्वारा विश्व प्रकृति निधि मारत के द्वारा आयोजित की गयी कार्यशाला के विषय में परिचय दिया गया। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बाघ मित्रों पर बनी फिल्म का प्रदर्शन प्रोजेक्टर पर दिखाया गया। श्री ललित कुमार वर्मा (एपीसीसीएफ), प्रो० टाइगर द्वारा अपने उद्बोधन में पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बाघ मित्रों के सम्बन्ध में बताया गया। मा० वनमंत्री जी द्वारा विगत वर्षों में मानव-वन्यजीव संघर्ष के दौरान एवं नेपाल राष्ट्र से आये जंगली हाथियों द्वारा किसानों की फसल क्षति के मुआवजे के प्रमाण पत्र किसानों को वितरित किये गये। जिलाधिकारी पीलीभीत द्वारा पीलीभीत टाइगर रिजर्व एवं विश्व प्रकृति निधि भारत (डब्लूडब्लूएफ) द्वारा किये जा रहे बाघ मित्रों के साझा कार्यक्रम की प्रशंसा की। प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, उ०प्र० लखनऊ द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि वन विभाग के कर्मचारी प्रतिकूल परिस्थितियों में रहकर वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा एवं संरक्षण की सराहना की गयी तथा मानव-वन्यजीव संघर्ष का कारण वन भूमि भी अतिक्रमित है। उस वन भूमि की जांच कर वन क्षेत्र का सत्यापन कराये एवं अपनी वन भूमि के क्षेत्रफल के साथ-साथ वन क्षेत्र का विस्तार करें जिससे वन्यजीवों के प्राकृतिक वास का क्षेत्र का विस्तार हो सके और वन्यजीव स्वच्छन्द विचरण कर सके और मानव वन्यजीव संघर्ष को न्यून किया जा सके। मा० वनमंत्री जी द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ने के कारण मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनायें बढ़ी है उन्होंने 10 राज्यों से आये बाध मित्रों को अपने-अपने क्षेत्र में कर रहे कार्यों को साझा करने एवं पीलीभीत टाइगर रिजर्व मे बाघ मित्र कार्यक्रम की सराहना मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा मन की बात में प्रशंसा की गयी तत्पश्चात मा० वनमंत्री जी एव मचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट किये गये। मुख्य वन संरक्षक, रूहेलखण्ड जोन, उ.प्र. बरेली द्वारा मंचासीन मा. वनमंत्री जी एवं उपस्थित अधिकारियों/अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया एवं प्रथम दिन की कार्यशाला का समापन किया गया। उक्त कार्यशाला का आयोजन दिनांक 17.00.2025 18.06.2025 को भी किया जायेगा तथा 19.08.2025 को समापन होगा।