राज्यमंत्री ने फीता काटकर प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस जनपद पीलीभीत।पीलीभीत में सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इण्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक के लिए गांधी स्टेडियम परिसर में सूचना विभाग द्वारा स्थापित करायी गयी 15 दिवसीय प्रदर्शनी का मा. राज्यमंत्री/प्रभारी मंत्री (पीलीभीत) कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग उ0प्र0 बलदेव सिंह औलख, जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख कमलेश गंगवार, जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह, नगर मजिस्टेªट विजय वर्धन तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर माननीय जनप्रतिनिधियों एवं अतिथिगणों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस दौरान मा. जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन कर उसकी सराहना व्यक्त की गयी तथा यशस्वी प्रधानमंत्री जी के 75 वें जन्मदिन के अवसर पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां व शुभकामनाएं दी गईं। इस मौके पर उन्होंने ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रदर्शनी अपने आप में खास है, इसे जरूर देखें। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी को देखकर प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इण्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में संचालित विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं/परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।