एक दिन की थाना प्रभारी बनी छात्रा,नारी सशक्तिकरण का सशक्त संदेश
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पूरनपुर पर मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अन्तर्गत छात्राओं को बनाया गया एक दिन का थाना प्रभारी
जनपद पीलीभीत महिला सशक्तिकरण एवं बालिकाओं में आत्मविश्वास जागृत करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अंतर्गत थाना पूरनपुर पर जिलाधिकारी पीलीभीत एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा विद्यालयों की मेधावी छात्राओं को एक दिन का थाना प्रभारी (कोतवाल) बनाकर उन्हें पुलिस व्यवस्था एवं कानून-व्यवस्था से संबंधित जिम्मेदारियों का अनुभव प्रदान कराया गया।कार्यक्रम में कम्पोजिट विद्यालय चाट फिरोजपुर की कक्षा-08 की छात्रा अनामिका पुत्री ओमकार तथा प्राथमिक विद्यालय सिमरिया की छात्रा फराना बी को थाना पूरनपुर का एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। दोनों छात्राओं ने थाना परिसर का अवलोकन किया, थाने की कार्यप्रणाली को समझा तथा पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण, पीड़ितों की सहायता एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु किए जाने वाले कार्यों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत ने छात्राओं को पुलिस की कार्यशैली के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। साथ ही मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत उन्हें महिला सुरक्षा एवं सहायता हेतु संचालित हेल्पलाइन नंबरों — 1090 (वुमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन सेवा) इत्यादि — के बारे में विस्तार से जानकारी दी।