सेवा पखवाड़ा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर ग्राम पिंजरा वमनपुरी में चलाया गया अभियान।
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत के ब्लॉक अमरिया क्षेत्र के ग्राम पिंजरा वमनपुरी सेवा पखवाड़ा द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का चलाया गया अभियान माननीय प्रधानमंत्री जी के शुभ अवसर पर 17सितंबर से 2अक्तूबर तक भाजपा सरकार द्वारा चलाया जा रहा है सेवा पखवाड़ा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर अभियान दिन सोमवार 11.00बजे से 2.30बजे तक ग्राम पिंजरा वमनपुरी में चलाया गया अभियान जिसमें सैकड़ों लोगों को दवा वितरित गई पूर्व डीजीपी सूर्यकुमार शुक्ला के मार्ग दर्शन में महावीर सेना सुशासन समिति द्वारा स्वास्थ्य विभाग टीम अमरिया चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अनिकेत गंगवार डॉक्टर समन इसरार डॉक्टर अरुण कुमार नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद समीर फार्मासिस्ट व महावीर सेवा सुशासन समिति के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यअमित कुमार माथुर के मौजूदगी में चलाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर अभियान।